लड़कों की जिंदगी आसान नहीं होती
करते हैं फरमाइशें पूरी हमे सब की
और अपनी जरूरतों का ज़िक्र तक नहीं करते
जी हां हम लड़के ही तो हैं
जो उड़ाए रख ते हैं ज़िमेदारिय कंदो पे
मगर उफ तक नहीं करते।
यूँ तो दिल में समंदर भरा हैं
पर आँखों में कभी नमी नहीं होती
और जीतना सोच ते हो तुम
लड़को की ज़िन्दगी उतनी आसान नहीं होती।
घर में बड़े हैं या छोटे
कंधे हमेशा ज़िमैदारियो से भरे रहते हैं
अपने ही परिवार के खातरी
हम अपनों से ही तो दूर रहते हैं
घर वाले परेशान न हो हमारी फिक्र में
इस लिए तो हर बार में ठीक हूँ ही कहते हैं।
लड़की की विदाई में तो ज़माना रोता हैं
और हमारेे घर छोड़ जाने की चर्चा कुछ खास नहीं होती।
और जीतना सोच ते हो तुम
लड़को की ज़िन्दगी उतनी आसान नहीं होती।
माँ के लाडले बेटे हैं बेशक
पर अपनी अलग पेहचान
बनानी पड़ति हैं
एक नौकरी के खातिर सेकड़ो ठोकर खानी पड़ति हैं।
कभी हर बात में डेरो नखरे होते थे जीन के
बाहर रहे कर सारी फरमाइशें भुलानी पड़ती हैं
कुछ लड़कों को जरूरत्ते जगाए रखति हैं
और कुछ को ज़िमेदारिय सोने नहीं देती
और जीतना सोच ते हो तुम
लड़को की जिंदगी उतनी आसान नहीं होती।
फिर एक वक़्त वो भी आता हैं
जब हमें प्यार होता हैं
एक तरफ गर्लफ्रेंड तो दूसरी तरफ परिवार होता हैं
ज़िन्दगी को चुने तो घर वाले नाराज़
और घर वालो की सुने तो
सर पर बेवफाई का ताज होता हैं।
किसी भी हालत में उलझने कम नहीं होती
और जीतना सोच ते हो तुम
लड़को की ज़िन्दगी उतनी आसान नहीं होती।
किसी भी हाल में शांत रहने का हुनर हम में कमाल रहेता हैं
चिजो को सोच ने समझ ने का नजरिया भी बे मिसाल होता हैं।
छोटी बातो पर हम अपना धीरज नहीं खोते
पर इस का मतलब ये नहीं हमें दरद नहीं होता
या हमारे जज़्बात नहीं होते
परेशानिया तो हमारे राहो में भी आती हैं
पर उनसे हमारी हिमत कभी कम नहीं होती
और जीतना सोच ते हो तुम
लड़को की जिंदगी उतनी आसान नहीं होती
यारो के यार कहलाते हैं हम
निभाते हैं साथ तब भी जब सब साथ छोड़ जाते हैं
घर में पापा के सामने जीन की जुबा नहीं खुलति
वो बाहर निग़ाहों से ही कमाल कर जाते हैं।
माँ, बहन, बेटी, गर्लफ्रेंड सब से हर रिश्ता बखूबी निभाते हैं।
और दोस्तों की दोस्ती से बढ़ कर हमारे लिए कोई चीज़ नहीं होती ।
और जीतना सोच ते हो आप
लड़को की ज़िंदगी उतनी आसान नहीं होती।