इस तालाबंद के दौरान की अपनी कहानी सुनाते हैं,
किस तरह अपना वक़्त,अपने अज़ीज़ दोस्तों संग बिता रहे हैं।
जी वो दोस्ती और वो दोस्त बहुत अज़ीज़ हैं हमारे,
अच्छा अब चलिए मिलाते हैं उन्हें आप सभी लोगों से।
कलम और पन्ने ही फ़िल्हाल हमारे अज़ीज़ मित्र हैं,
जिनकी मदद से चलती हमारी जिंदगी की चित्र रे।
वो वक़्त हमें बड़ा प्यारा लगता है जब कलम लिए हम पन्नों को भरते हैं,
ज़ज़्बात, दुनिया, प्रकृति इन सबके बारे में अपने विचार उनसे हम बांटते हैं।
आम इंसान की तरह ही खाना पीना और सोना ही अभी की दिनचर्या है,
पर हमारी, कलम और पन्ने के साथ खूब मन भरेया है।
कभी इश्क़ की बातें तो कभी दिल का दर्द इन ज़ज़्बातों को कलम से पन्नों पर उतारा है,
कुछ इस तरह से इस लेखक ने अपनी जिंदगी और खुद को सँवारा है।
TRANSLATION
Telling you her story during this lockdown,
How are you spending your time with your dear friends?
Yes, that friendship and those friends are very special to us,
Okay now, let's introduce them to all of you.
The pen and the papers are our best friends,
With whose help the picture of our life goes on.
We love the time when we fill the pages with a pen,
We share our thoughts about emotion, world, nature with all of them.
Like normal people, eating and sleeping is also our routine.
But besides this, most of the time is with pens and papers.
Sometimes the words of love, sometimes the pain of the heart has put these emotions on the pages with a pen,
In this way, this writer has groomed her life and herself.