हर इंसान इस रूप को प्रणाम करता है
जिसकी अच्छाई का ना कोई नाप हो,
गर्व से मे ये केहता हु
पापा मेरे पहले हीरो आप हो।
ऊँगली पकड़ के आपका, चलना सीखा
उसी सहारे आज मे टिका हु,
इस देन की तो कोई कीमत नही
पर हर उच्च-खल मे आपके साथ हु।
हर मुश्किल युही टल जाती है
जब सर पे आपका हाथ हो,
संभालना तो आपने सिखाया
पापा मेरे पहले हीरो आप हो।
धूप से तो तूने नाता जोड़ लिया
पर हमें हर आंच से बचाया है,
मुश्किल कुछ भी आयी हो हम पर
सब से पहले तूने गले लगाया है।
हर शिकंज मे आप मुस्कुराते रहे,
मुस्कुराकर दर्द छुपाये आप हो,
गर्व से मे ये केहता हु,
पापा मेरे पहले हीरो आप हो।
जब कभी भी आपको उदास देखता हु
चेहरा मेरा भी उतर जाता है,
मेरे पापा को हमेशा खुश रखना
दिल मेरा यही दुआ करता है।
रोते तुमने बितायी है बिना नींद के
ताकि हर सपने मेरे पुरे हो,
गर्व से मे ये केहता हु
पापा मेरे पहले हीरो आप हो।
उस पसीने का कोई मोल नहीं
जो आपने हमारे लिए बहाया है,
ये तो मेरी किस्मत है
जो भगवान् के रूप मे आपको पाया है।
पेड़ के छाओ मे दम कहा इतना जो धूप को रोक ले
अँधेरे मे तो एक कद ही काफ़ी होता है,
आपके छाओ जो पला-बड़ा-निकला
वो उस कद के बराबर होता है।
हर घर की है रौशनी आपसे
मेरी माँ के सुहाग आप हो,
गर्व से मे ये केहता हु
पापा मेरे पहले हीरो आप हो।
प्यार उतना ही करता हु आपसे
पर जता नहीं पता हु,
बड़ी आसानी से केहदेता हु माँ से
पर आपको बता नहीं पता हु।
इस जगह को ले सके ऐसा कोई इंसान नहीं
नाम है मेरा क्यों की आप हो,
गर्व से मे ये केहता हु
पापा मेरे पहले हीरो आप हो।